परिवार हमें सुख दुख सहने की क्षमता प्रदान करता है - भाटिया

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली प्लेवे विद्यालय में "My Family" विषय पर कक्षा केजी के विद्यार्थियों के द्वारा सुंदर और स्नेहपूर्ण रचनात्मक क्रियाकलाप करवाई गई l
इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य नन्हे मुन्ने बच्चों को परिवार के महत्व को समझाना और उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के प्रति प्रेम, भाईचारा एवं अपनत्व को प्रकट करने का भाव दर्शाया गया l नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, दादा दादी ,नाना नानी की तस्वीर के द्वारा उनसे एक छोटा सा फैमिली चार्ट बनवाया l
नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने पारिवारिक सदस्यों की प्यारी प्यारी बातें एक दूसरे से साझा की l विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला l प्यारे, नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने विद्यालय वातावरण को प्यार और अपनेपन से भर दिया और जीवन मूल्यों को भी एक दूसरे के साथ साझा किया l
अंत में विद्यालय प्रभारी अनुश्री भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को एवं अभिभावकों को रचनात्मक क्रियाकलाप कार्यक्रम की बधाई और शुभकामना दीl उन्होंने बताया कि परिवार हमारे जीवन की एक मजबूत कड़ी है, जो हमें सुख दुख सहने की क्षमता, भावना ,आत्मविश्वास, अपनत्व,सुरक्षा आदि प्रदान करता है ,साथ ही उन्होंने घोषणा की कि नए सत्र (2025 - 26) के लिए विद्यालय में एडमिशन खुले हैं, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के प्रवेश आरंभ है l