गोविंदपुरा में विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न

गोविंदपुरा में विद्यार्थियों का विदाई समारोह  सम्पन्न
X

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र में मंगलवार को श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा में कक्षा आठ का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाप्रधान मूलचंद लबानियां द्वारा की गई। प्रधानाध्यपक एवं अतिथि वक्ताओं ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया तथा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की शुभकामना दी। कार्यक्रम में पीओ साहब भगवान सहाय बैरवा एवं सरपंच प्रतिनिधि सूरज गुर्जर ने भी अपने विचार बच्चों के सामने रखे। शिक्षाप्रद व जीवन में आगे बढ़ने वाली बातें बताई और परीक्षा में सफलता के मूल मंत्र दिए। कार्यक्रम में स्थानीय संस्था प्रधान एवं समस्त स्टॉफ व बच्चों ने भाग लिया। मंच संचालन गीता मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाए , नीतू जीनगर, व अध्यापक मुनेश बंशीलाल, दिनेश बैरवा, रवि कुमार, सुरेन्द्र गुरु, PTI राधेश्याम कोली उपस्थित थे।

Next Story