उदलियास माफी विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित

उदलियास माफी विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित
X

गेंदलिया -गेंदलिया के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुठेपा के उदलियाश माफी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,उदलियास माफी में कक्षा सात के विद्यार्थियो द्वारा कक्षा आठ के विद्यार्थियो को विदाई दी गई। दिनेश कुमार बलाई ने बताया कि पीईईओ भैरु लाल जाट, संस्था प्रधान श्याम लाल शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना हुई। विद्यार्थियो ने अपने विचार सांझा किए। विद्यालय के लक्की कुमार एवं विष्णु कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियो के लिए स्नेह-भोज का आयोजन किया गया।कक्षाआठ के विद्यार्थियो ने स्नेह स्वरुप संस्था-प्रधान हेतु कुर्सी व संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की। पीईईओ भैरु लाल जाट, संस्था प्रधान श्याम लाल शर्मा ने विद्यार्थियो को आशीर्वचन दिए।

Next Story