आसींद क्षेत्र में खेत में जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |16 Dec 2025 3:58 PM IST
भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र में कृषि कार्य के दौरान एक दुखद घटना हुई, जिसमें बीड़ के बाड़िया निवासी मोहन सिंह रावत (48) की मृत्यु हो गई। यह हादसा सोमवार रात को उनके अपने खेत में हुआ।
जानकारी के अनुसार, मोहन सिंह रावत गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे। इसी दौरान किसी जहरीले जीव ने उन्हें काट लिया, जिससे वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई रतन सिंह रावत ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Tags
Next Story
