कीटनाशक दवा के प्रभाव से किसान की मौत

X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कालूखेड़ा गांव के एक किसान की फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने के दौरान हालत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
मांडल थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कालूखेड़ा निवासी सुखदेव पुत्र छग्गू गुर्जर ने इस घटना की रिपोर्ट दी। सुखदेव का बड़ा भाई गोपाल 48 पुत्र छग्गू गुर्जर खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। गोपाल को परिजन पहले मांडल व बाद में जिला अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सुखदेव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story