सर्पदंश से किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

सर्पदंश से किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
X

भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र के छाजवो का खेड़ा के समीप स्थित खेत पर फसलों की नील गाय से रखवाली करने गए किसान की सांप के काटने से मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मांडल थाने के महिपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के केरिया में रहने वाले श्रवण पिता नंदा गुर्जर (50) अपनी पत्नी श्रवणी देवी के साथ बुधवार की रात को खेत पर फसलों की नील गाय से रखवाली करने गए थे । इस दौरान देर रात को उन्हें सांप ने काट लिया।जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।श्रवण गुर्जर को इलाज के लिए परिजन पहले मांडल अस्पताल ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड दिया।थाना पुलिस ने गुरुवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story