किसान परेशान, मुआवजा अधर में; कांग्रेस की वापसी पर खेत-आधारित गिरदावरी का वादा-बोले पूर्व राजस्‍व मंत्री जाट

X

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले में इस बार हुई भारी बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बावजूद इसके अब तक सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। इसको लेकर पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब तक बीमा कंपनियां "इकाई खेत" को मान्यता नहीं देंगी, तब तक किसानों को सही मुआवजा नहीं मिलेगा।

रामलाल जाट ने कहा कि किसान चाहे कितने भी ज्ञापन दे दें, प्रदर्शन कर लें, लेकिन जब तक *गिरदावरी* नहीं होगी, तब तक *आपदा राहत* के अंतर्गत मुआवजा नहीं मिल सकता। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल की गिरदावरी करवाएं और पटवारी से भी इसकी प्रक्रिया पूरी कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस फसल की गिरदावरी कराई जाएगी, उसी का मुआवजा मिल सकेगा।

पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा, "इस सरकार से किसानों को उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लेकिन जब कांग्रेस सरकार वापस आएगी, तब हम खेत को इकाई मानकर गिरदावरी करवाएंगे और किसानों को उसका सही लाभ दिलवाएंगे।" इस मौके पर उन्होंने किसानों से एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज़ उठाने का आह्वान किया।

Tags

Next Story