किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी का भीलवाड़ा में स्वागत

किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी का भीलवाड़ा में स्वागत
X

भीलवाड़ा ।राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सी आर चौधरी का आज अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवम महापौर राकेश पाठक की उपस्थिति में भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि आयोग अध्यक्ष चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान को अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाने और जिले से रिकॉर्ड सदस्य बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देशभर में दस करोड़ से ज्यादा एवं प्रदेश में सवा करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। राजस्थान में अभी तक दस लाख से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं। इस सर्वस्पर्शी अभियान को सर्वव्यापी समर्थन मिल रहा है। इसी के तहत अब 11 से 17 सितंबर तक महासम्पर्क अभियान चलाकर बड़े स्तर पर नए सदस्य बनाए जाएंगे, इसी की तैयारियों के तहत आज भीलवाड़ा जिला संगठन की बैठक भी आयोजित हुई है। उन्होंने राज्य सरकार के 9 महीनों के कार्यकाल की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार अपने संकल्पों को पूर्ण करते हुए आगे बढ़ रही है। बजट घोषणाओं के क्रियान्वन का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। किसानों के हित की भी अनेक योजनाओं पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश सहित मेवाड़ क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है, अंडरग्राउंड वाटर भी रिचार्ज हो रहा है, यह अच्छी बात है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल जाट, पूरण डीडवानिया, कुलदीप शर्मा, मीनाक्षी नाथ, इंदु बंसल, नेहा नागर, अनुराधा कंवर, रोशन मेघवंशी, आरती कोगटा, गौतम शर्मा, मनीष जांगिड़, अर्पित समदानी, शिव चन्नाल, मनीष पारीक, भगवतीलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story