आसींद में यूरिया खाद की किल्लत पर किसानों का हंगामा

भीलवाड़ा। आसींद में यूरिया खाद की कमी और वितरण में अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को किसानों ने उपखंड कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी के नाम रीडर भगवान सिंह को ज्ञापन सौंपकर खाद वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग की।
किसानों का आरोप है कि आसींद क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आईपीएल यूरिया खाद के वितरण में पक्षपात और मनमानी की जा रही है। समिति अपने परिचित लोगों को प्राथमिकता दे रही है, जबकि आम किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और कई बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।
किसानों ने बताया कि खारी बांध की मुख्य नहर चार दिन पहले खोली गई है, जिससे खेतों में खाद की तत्काल आवश्यकता है। ऐसे समय में खाद की किल्लत उनकी परेशानियां बढ़ा रही है। किसानों ने यह भी शिकायत की कि खाद के कट्टे के साथ नैनो यूरिया की बोतल खरीदने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है।
किसानों की प्रमुख मांगें
* उपखंड क्षेत्र की 10 पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र के लिए यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा सहकारी समिति में उपलब्ध कराई जाए।
* खाद वितरण प्रशासनिक निगरानी में पारदर्शिता के साथ किया जाए।
* किसानों को बिना दबाव और बिना पक्षपात के समान रूप से खाद उपलब्ध करवाया जाए।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
