कड़ाके की ठंड में यूरिया के लि‍ये सहकारी समिति के बाहर जमे रहे किसान, कई बैरंग लौटे

कड़ाके की ठंड में यूरिया के लि‍ये सहकारी समिति के बाहर जमे रहे किसान, कई बैरंग लौटे
X

खैराबाद। क्षेत्र में यूरिया की भारी किल्लत ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हालात यह हैं कि किसान लगातार सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकांश को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र के खैराबाद गांव में मंगलवार को किसानों की मजबूरी का मार्मिक दृश्य देखने को मिला।

अल सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच किसान सहकारी समिति के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। एक ओर जहां आमजन इस मौसम में घरों के भीतर सुकून तलाश रहे हैं, वहीं किसान अपनी फसलों को बचाने की चिंता में ठिठुरती ठंड के बीच बाहर निकलने को मजबूर हैं।

किसानों का कहना है कि समय पर यूरिया नहीं मिलने से फसल पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी हुई है, जिससे आर्थिक नुकसान तय माना जा रहा है। खैराबाद सहकारी समिति के बाहर केवल स्थानीय किसान ही नहीं, बल्कि बिलिया कला, नाथडियास, कान्याखेड़ी सहित आसपास के कई गांवों से आए किसान भी सुबह से ही जमा हो गए थे।

ठंड से बचने के लिए किसानों ने अलाव का सहारा लिया और अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन सीमित आपूर्ति के कारण अधिकांश किसानों को निराशा का सामना करना पड़ा। किसानों का आरोप है कि बार-बार समस्या उठाने के बावजूद उनकी आवाज न तो सरकार तक पहुंच रही है और न ही संबंधित विभाग गंभीरता दिखा रहे हैं।

यूरिया की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से किसानों में रोष और मायूसी का माहौल है। यदि शीघ्र ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले समय में फसलों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

Tags

Next Story