विधायक पितलिया के खिलाफ किसानोंका अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

भीलवाड़ा: सहाड़ा से विधायक लादूलाल पितलिया के खिलाफ किसानों ने अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि विधायक ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।
किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य तत्काल नहीं रोका गया और कब्जा हटाया नहीं गया, तो वे कलेक्ट्री परिसर में ही आत्मदाह तक करने को मजबूर होंगे। उनका कहना था कि विवादित भूमि खसरा नंबर 2465 पर पहले ही नापजोख की रिपोर्ट में यह जमीन उनकी ही बताई गई थी, लेकिन बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी है।
विधायक लादूलाल पितलिया ने कहा कि उनके पास जमीन का वैध कब्जा है और जमीन के दाम बढ़ने के बाद किसानों का विरोध शुरू हुआ है।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रशासन और राजस्व विभाग पर आरोप लगाया कि वे विधायक के दबाव में चुप हैं और कार्रवाई नहीं कर रहे। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर सात दिन का अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा नहीं हटाया गया तो आंदोलन को राज्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की।
