खेत पर बिगड़ी किसान की तबीयत, अस्पताल में मृत घोषित, हीटवेव से मौत की आशंका

खेत पर बिगड़ी किसान की तबीयत, अस्पताल में मृत घोषित, हीटवेव से मौत की आशंका
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ़ के एक किसान की खेत पर कृषि कार्य करते तबीयत बिगड़ गई, जिसे आसींद अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हीटवेव से मौत की आशंका जताई है।

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी गोपाल 52 पुत्र नानूराम बलाई मंगलवार को खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे, तभी अचानक तबीयत बिगड़ गई। गोपाल को परिजन आसींद अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। सिंह ने किसान की मौत हिटवेव से होने की आशंका जताई है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेंगे।

Tags

Next Story