खेत पर काम करते किसान की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

X
By - भीलवाड़ा हलचल |28 May 2024 2:50 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद एक किसान की मौत हो गई। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना दौलतगढ़ गांव की बताई गई है।
सहायक उप निरीक्षक अयूब खां ने बताया कि नारायणनाथ 47 पुत्र हीरानाथ सोमवार शाम को खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। नारायण को सीएसची, आसींद ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
