मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र में यूरिया तथा एन पी के खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान

By - मदन लाल वैष्णव |11 Nov 2025 4:49 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र में यूरिया तथा एन पी के खाद की कालाबाजारी ने किसानों को आर्थिक रूप से परेशान कर रखा है सहकारी समितियों में खाद में खाद की आपूर्ति प्रशासन द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं कर गये जाने कालाबाजारी के चलते किसानों को मंहगी दर से खाद खरीदना पड़ रहा है
भारतीय किसान संघ मांडलगढ़ प्रशासन से यह मांग करता हैं कि क्षेत्र में सहकारी समितियों में समान रुप से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये सहकारी समितियों तथा दुकानदारों द्वारा खाद के साथ एटेचमेंट स्वेछिक कराये
सहकारी समितियों तथा दुकानदारों द्वारा द्वारा असरन एटेचमेंट देकर किसानों का। आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है।
प्रशासन समय रहते खाद की आपूर्ति करवाये अन्यथा भारतीय किसान संघ मांडलगढ़ द्वारा अतिशीघ्र आन्दोलन किया जाएगा जिसका जिमेदार प्रशासन होगा
Next Story
