जंगली सूअर से किसानों की मक्की की फसल बर्बाद, प्रशासन से मुआवजे की मांग

By - vijay |21 Aug 2025 7:27 PM IST
हुरदा तहसील की सोडार पंचायत के भारलीयास और आसपास के गांवों में पिछले तीन दिनों से जंगली सूअरों का आतंक जारी है। सोडार बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि रात होते ही जंगली सूअर खेतों में घुस जाते हैं और 50 से अधिक किसानों की सैकड़ों बीघा खड़ी मक्की की फसल पूरी तरह तहस-नहस कर चुके हैं।
पटवारी ने जानकारी दी कि जंगली सूअरों के कारण फसल खराब होने पर सरकार में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। किसान अपनी फसल बर्बाद होते देख बेहाल हैं।
घनश्याम तिवाड़ी ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में मक्के की फसल जंगली सूअरों द्वारा बर्बाद हो रही है। यदि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता और उचित मुआवजा नहीं दिलाता है, तो किसान आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठा सकते हैं।
Next Story
