कृषि मंत्री को किसान संघ ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया

आकोला (रमेश चन्द्र डाड) |बरुंदनी में आयोजित शहीद स्मारक अनावरण कार्यक्रम के दोरान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को जिले में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन दिया
भारतीय किसान संघ के जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा ने बताया कि जिले में सहकारिता की दुकानों पर डीएपी युरिया का खाद। बीज समान रुप से उपलब्ध नहीं हो रहा है। इफको कृभको कम्पनियों द्वारा साथ में अटेचमेंट लेने पर ही खाद देने के कारण उत्पन्न हो रही है कम्पनियों तथा सरकार की विरोधाभाषी आदेश के कारण किसानों को अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है। कृषि आदान यंत्रों पर सब्सिडी तुरंत किसानों के खाते में ट्रांसफर कराई जाये बीमा योजना में फसल खराबे का क्लेम दिलाया जाए गत दिनों राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजस्व शिविर में किसानों की राजस्व संबंधी समस्याएं पेंडिग चल रही हैं जिनका तुरंत समाधान किया जावे इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष लालाराम गुर्जर ग्राम समिति देबीपुरा के अध्यक्ष गोपाल जाट मौजुद थे
