किसानों ने देखा पीएम किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण

किसानों ने देखा पीएम किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण
X

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् 21 वी किस्त का हस्तान्तरण तमिलनाडु के कोयम्बटूर से किया गया जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, गाँधीनगर, भीलवाड़ा पर किसानों को दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अशोक कोठारी, विधायक भीलवाड़ा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ वर्ष 2019 से किया गया जो किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण योजना है तथा सम्पूर्ण भारत में लघु एवं सीमान्त किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। माननीय विधायक ने किसानों को आह्वान किया कि गौ-माता की सेवा करते हुए किसान भाई जैविक खेती अपनाये तथा मानव एवं मृदा के स्वास्थ्य की रक्षा करे। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य महाराज श्री दिलीप सिंह बडलियास ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषक हितार्थ संचालित योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि किसान खेती मे आधुनिक तकनीकी अपनाकर नवाचार के साथ अपनी आमदनी में इजाफा करें साथ ही कृषको एवं युवाओ हेतु प्राकृतिक खेती के विभिन्न अवयवों के बारे में जानकारी दी। डॉ. यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति योजनान्तर्गत 200 किसानों को गेहूँ की उन्नत किस्म राज 4238 का बीज 40 किग्रा प्रति किसान प्रदर्शन के रूप में उपलब्ध करवाया गया तथा मिर्च, बैंगन, टमाटर एवं सहजन की पौध का वितरण भी किया गया। सेवानिवृत्त फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत ने किसानों को प्राप्त बीज को सही तरीके से बुवाई कर अधिक उत्पादन लेने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में बड़लियास, गेन्दलिया, लक्ष्मीपुरा, आकोला, भगवानपुरा, ढ़ोलीखेड़ा के 456 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

Tags

Next Story