खेत बने तालाब, किसानों कि साख लगी दांव पर
भीलवाड़ा (मुकेश खटीक) यूआईटी द्वारा ईरास के पास 200 फीट रिंग रोड का निर्माण करवाया गया था साथ ही रोड़ से सटकर बरसाती पानी कि निकासी के लिए नाला बनवाया गया। नाले कि नियमित सफाई नहीं होने से उसमे मिट्टी जमा हों गई है जिससे बरसात का पानी वहां से डायवर्ड होकर समीप के खेतों में जा रहा है जिससे किसानों कि फसले तबाह होने कि कगार पर खड़ी है।
किसान गणपत लाल खटीक नें बताया कि यूआईटी द्वारा रिंग रोड़ निर्माण के बाद से ही बरसात के मौसम में खेतों में पानी भराव कि समस्या प्रखर रूप ले लेती है। पानी भराव से पूर्व में भी फसल खराब हुई है जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यूआईटी विभाग द्वारा नियमित सफाई नहीं होने से बरसाती पानी खेत में खड़ी फसलों में भर रहा है जिससे अबकी बार भी फसल कि पैदावार लेना मुश्किल हों रहा है। नगर विकास न्यास को मामले से अवगत करवाने पर अभी तक पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं हुआ है। किसानो नें उक्त समस्या के समाधान कि मांग कि है।