गुर्जर मोहल्ला में जर्जर सड़क पर दुर्घटना का डर, प्रशासन से जल्द सुधार की मांग

X
By - vijay |7 Sept 2025 5:35 PM IST
सिदडियास। रामसिंह दरोगा के घर से देवकिशन गुर्जर के मकान तक बनी सड़क की खराब हालत के कारण आज एक और हादसा होते-बच गया। पंचायत ने कागजों में इस मार्ग को सीसी रोड दिखाया है, लेकिन असलियत में जगह-जगह कीचड़ और खड्डे हैं।
गुर्जर मोहल्ला के ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को लिखित में शिकायत दी, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर हादसे आम हो गए हैं और प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द सुधार किया जाए, ताकि लोग चोटों से सुरक्षित रह सकें।
आज इस सड़क पर राधेश्याम गुर्जर और उनकी पत्नी सुडी देवी खेत में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे, तभी उन्हें दुर्घटना का सामना करना पड़ा और किसी तरह सुरक्षित बच गए।
Tags
Next Story
