तैलिक साहू महासभा -राष्ट्रीय कार्यसमिति का सम्मान समारोह दिल्ली में, ,भीलवाड़ा से 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रवाना

तैलिक साहू महासभा -राष्ट्रीय कार्यसमिति का सम्मान समारोह दिल्ली में, ,भीलवाड़ा से 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रवाना
X

भीलवाड़ा-(प्रहलादhalchal) -अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा नई दिल्ली मे आयोजित हो रही राष्ट्रीय कार्यसमिति एंव सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा से महासभा के संरक्षक टी.सी चौधरी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दिल्ली रवाना हुआ जिसमें महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष देवराज तेली,प्रांतीय महांमत्री आत्माराम लाईवाल,संगठन महामंत्री गोपाल कसोदणिया,विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुशल साहू,प्रदेश मिड़िया प्रभारी प्रहलाद दिया,भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश आसरवा, शाहपुरा जिलाध्यक्ष गोपाल ढ़ाकरिया,चितोड़गढ़ पुर्व युवा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण तेली शामिल है।

महासभा के संरक्षक चौधरी ने बताया की अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के इस नये सत्र की पांचवी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिन्तन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार की अध्यक्षता मे 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कन्स्तिट्युशन क्लब, स्पीकर हाल, रफी मार्ग, नईदिल्ली में होगा।

बैठक समाप्त होने के पश्चात दोपहर बाद 3 बजे से रघुवरदास राज्यपाल ओडिसा, तोखन साहु राज्य मंत्री, शहरी विकास, भारत सरकार व नव निर्वाचित सांसदगणो व राज्यसभा सदस्यगणो, अरुण साव उपमुख्यमंत्री, छतीसगढ, व देश के स्वजातीय विधायक व सांसद गणो का सम्मान राष्ट्रीय महासभा की तरफ से किया जायेगा।

Next Story