अन्नपूर्णा किसान सेवा केंद्र पर खाद वितरण, पुलिस की मौजूदगी में संभली व्यवस्था

शक्करगढ़|अन्नपूर्णा किसान सेवा केंद्र, शक्करगढ़ में खाद की गाड़ी पहुंचते ही मंगलवार सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में केंद्र पर पहुंच गए। खाद पाने के लिए किसानों को लंबी कतारों में लगना पड़ा और करीब तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग की सूचना पर शक्करगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी पूर्णमल मीना के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात हुआ और सुव्यवस्थित तरीके से लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया गया। पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रित रही और किसानों को क्रमवार खाद उपलब्ध कराई गई।
खाद वितरण के दौरान महिलाएं भी घरेलू कामकाज छोड़कर कतारों में लगी नजर आईं। मौके पर सहायक कृषि अधिकारी अमित जागेटिया, कृषि पर्यवेक्षक मस्तराम मीना, राजेश कुमार मीना सहित विभागीय कार्मिक और ग्रामीण मौजूद रहे। प्रशासन व विभागीय समन्वय से खाद वितरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
