गांवो में रंगों का त्यौहार मनाया

गांवो में रंगों का त्यौहार मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा,चांदगढ़, नाहरगढ़,रानीखेड़ा, गेतापारोली,जीवा का खेड़ा ,गेगा‌ का खेडा, रघुनाथपुरा अडसीपुरा इंदोकडा की झुपडिया, दोवनी, श्रीपुरा, थंला,खजीना, सिंगोली चारभुजा,सुरास‌ , बंरूदनी,बडलियास गांवो में शुक्रवार को रंगों का त्योहार धुलेण्डी का पर्व मनाया। इस दिन ग्रामीणों ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया।

Next Story