गांवो में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया

गांवो में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा, चांदगढ़, नाहरगढ़, रानीखेड़ा, गेतापारोली, जीवा का खेड़ा,गेगा का खेड़ा,दोवनी, श्रीपुरा, थंला, मेहता जी का खेडा, रघुनाथपुरा, अडसीपुरा,इंदोकडा की झुंपडिया,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा,सुरास,खजीना सहित क्षेत्र के गांवो में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया। तथा दिनभर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया,प्रसाद चढ़ाया व अपने परिवार व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। कस्बे में मुख्य कार्यक्रम बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर आयोजित हुआ। महंत रामस्नेही दास जी महाराज ने बताया कि दिनभर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। महेश सेवा संस्थान में पंडित हनुमान राजस्थला ने नर्वदेश्वर महादेव का समाजसेवी प्रहलाद नुवाल व रमेश नुवाल द्वारा भगवान शिव के अभिषेक करवाया ।

Next Story