हरिपुरा चौराहे पर दो कारों की भीषण भिड़ंत, एक युवक गंभीर घायल

मांडल भीलवाड़ा सुरेश चंद्र मेघवंशी। 158 राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिपुरा चौराहे के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर दो ओवरस्पीड कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। तेज टक्कर से दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में कारों में बैठे युवक घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौजूद लोगों ने घायल युवक को वाहन से बाहर निकालने का प्रयास किया। चौराहे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ। दोनों कारों के एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा गंभीर जनहानि हो सकती थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिपुरा चौराहे पर खराब सड़क, गड्ढे और घुमावदार मोड़ के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले विरोध प्रदर्शन कर सड़क सुधार की मांग भी की थी, लेकिन हाईवे अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आमजन को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।
