माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा 51 शिक्षकों को प्रबुद्ध शिक्षक सम्मान एवं 5 को प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर सम्मान

भीलवाड़ा |भारतीय शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु भीलवाड़ा जिले के सरकारी विद्यालयों के उन शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का अभिनन्दन किया जा रहा है जिन्होंने समर्पित भाव से बच्चों को शैक्षणिक क्षेत्र में विकास हेतु प्रयास किये है !
अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा आज क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता एवं भीलवाड़ा जिला शिक्षा सचिव डॉ भागचन्द सोमानी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित " वैचारिक वार्ता - चर्चा चाय पर " में यह निर्णय लिया गया ! इक्यावन शिक्षकों को "स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति - प्रबुद्ध शिक्षक सम्मान" एवं पांच प्रधानाध्यापकों को " स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति - प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर सम्मान " भेंट किया जा रहा है !
इस हेतु सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के निदेशक एडवोकेट मोहित सोडाणी के नेतृत्व में चमन समिति का गठन कर लिया गया है !
