वक्फ बोर्ड के विरोध में भरवाए पत्रक नई दिल्ली पहुंचाए

वक्फ बोर्ड के विरोध में भरवाए पत्रक नई दिल्ली पहुंचाए
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम के समर्थन में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता भरे गए पत्रक संसदीय समिति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। हिंदू संगठनों ने वक्फ बोर्ड विरोध में आमजन से पत्रक भरवाए थे।

हिंदू जागरण मंच के संयोजक मनोज सोनी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर वक्फ के विरोध में भरे गए पत्रकों को एक जगह इक_ा करके संयुक्त संसदीय समिति, संसद भवन, नई दिल्ली के अध्यक्ष जगदंबिका पाल तक पहुंचाने के लिए भीलवाड़ा से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे।

सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल , वरिष्ठ नागरिक मंच , हिंदू चेतना संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य विभिन्न हिंदू संगठनो द्वारा जन जागृति व हस्ताक्षर अभियान के तहत भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए लगभग 1 लाख वक्फ बोर्ड विरोध पत्र भरवाये गए व सभी पत्रकों नई दिल्ली संसद भवन में स्थित संयुक्त संसदीय समिति को पहुंचाया गया और भीलवाड़ा की जनता की राय संयुक्त ससदीय समिति के सामने रखी गई।

संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य ने कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया कि समिति जन भावनाओं के अनुरूप वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम में परिवर्तन कर संसद के पटल पर रखेगी ताकि संसद सदस्यों द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम पारित किया जा सके।

इस दौरान भीलवाड़ा से संजय डीडवानीया, सुभाष सोनी आदि साथ में रहे।

Next Story