आमा में वित्तीय समावेशन सामाजिक सुरक्षा संतृप्ति शिविर सम्प्पन

X
By - vijay |18 July 2025 7:10 PM IST
गेंदलिया । गेंदलिया कसेर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमा में पंचायत भवन में शुक्रवार को एफसी दिनेश कुमार बलाई ने ब्लॉक कोटड़ी के ग्राम पंचायत आमा में वित्तीय समावेशन सामाजिक सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आईसी आईसी मैनेजर भंवर सिंह ,बीएम वपिन्टु सिंह , पंचायत विकास अधिकारी रामप्रताप सिंह जाट, पंचायत सहायक मुकेश पारीक, बैंक बीसी अरविंद शर्मा ,आषीश तिवाड़ी व मेट रामप्रसाद वैष्णव के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना योजना व खाता में नॉमिनी ,पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजनाओं के बारे में और री - केवाईसी करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।इस अवसर ग्रामीण महिलाओं उपस्थित थे ।
Next Story
