अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बडला व बनका खेड़ा के बीच नांदोलाई मार्ग पर खेत पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, आग की चपेट में आने से पांच बीघा गेंहू काटकर सोमवार देर रात्रि को जलकर राख हो गई । ग्रामीणों को खेत में आग की सूचना मिली, तो ग्रामीण दौड़कर जलती फसल की आग की लपटों को बुझाने का जतन करने लगे । लेकिन आग का विकराल रूप देख ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी, सूचना पर दमकल मौके पर पंहुची । दमकल व ग्रामीणों का प्रयास विफल रहा पांच बीघा खेत की कटी गेंहू की फसल राख हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकाखेड़ा व बड़ला के नांदोलाई खेड़ा मार्ग पर बड़ला निवासी विधवा महिला जस्सू जाट के खेत पर पांच बीघा गेंहू की फसल में आग की सूचना मिली, सूचना पर ग्रामीण रात्रि को खेतो की ओर दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, आग के विकराल रूप देख दमकल को सूचना दी, सूचना पर दमकल एवम ग्रामीणों की मदद से खूब प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में विफल रहे पांच बीघा के गेंहू राख हो गए । अन्यत्र आग न फैले इसे लेकर आस पास के कुएं की मोटर पंप एवम अन्य जलस्त्रोतो से आग बुझाई गई । मंगलवार को पटवारी अमित कुमार मौके पर पहुंचकर मौका पर्चा बनाया । ग्रामीणों ने विधवा महिला जस्सू पति भैरू जाट को मुआवजा दिलवाने की मांग की ।।

Tags

Next Story