साबलिया महादेव में हुई अग्नि तपस्या संपन्न

साबलिया महादेव में हुई अग्नि तपस्या संपन्न
X

लाडपुरा (द‍िनेश सनाढ्य) । लाडपुरा में महादेव मंदिर पर 21 दिन तक चली अग्नि तपस्या का आज हुआ समापन। तपस्या में लीन महंत राममुनी उदासीन ने बताया की जगत के कल्याण के लिए लगातार दिन के 45 डिग्री तापमान पर महंत के चारो ओर अग्नि कुंड चलाकर तपस्या में लीन रहे। 21 दिन की कठिन तपस्या के बाद आज भंडारा किया गया।इस अवसर पर जोगणिया माता शक्ति पीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने कहा की आज भारत आतंकवाद का खात्मा करने का संकल्प लेकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के घरों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त किया गया।

साथ ही देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मबल मिले ऐसी भगवान शिव से विशेष पूजा अर्चना भी की गई। वही भगवान भोले नाथ को भोग लगाया गया। और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर महंत रामदास महाराज पारसोली,महंत रामदास महाराज बालक नाथ मांडलागढ,शालिग्राम दास,रामाकांतदास,गोपाल दास , सभी संतो को भोजन करवाकर विदाई दी गई। इस मौके पर नंदकिशोर सनाढ्य, ओम प्रकाश जोशी,भवर त्रिपाठी,भगवान सिंह, नारायण सनाढ्य, शुभम सनाढ्य, कालू छिपा, विनोद सनाढ्यसहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tags

Next Story