फिरोज ने जीता गोल्ड मेडल

फिरोज ने जीता गोल्ड मेडल
X

भीलवाड़ा |जयपुर में आयोजित 6th Mr. India Senior National Championships 2025 में भीलवाड़ा के फिरोज मेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी भार वर्ग (0–60) कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। यह उनकी पहली नेशनल प्रतियोगिता थी, जिसमें उन्होंने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया।

फिरोज के कोच शाहरुख हुसैन अंसारी ने बताया कि मेडल जीतने के लिए फिरोज ने लंबे समय तक अनुशासन, सख्त डाइट और कठिन वर्कआउट प्लान को फॉलो किया। उनकी मेहनत का परिणाम रहा कि प्रतियोगिता में उन्होंने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया।

फिरोज ने Hulk Fitness Gym का नाम रोशन करते हुए अपनी पहली ही चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया। जिम और पूरी Hulk Fitness टीम ने इसे “शहर का गर्व” बताते हुए उनकी उपलब्धि पर खुशी जताई।

Tags

Next Story