श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित

श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा। श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल कार्यकारिणी की प्रथम बैठक प्राज्ञ भवन में रखी गई। अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता बसंता डांगी के नेतृत्व में की गई। मीटिंग का उद्देश्य बहनों में धार्मिक जागृति की प्रेरणा का संचार तथा महिला अधिवेशन में रखे बिंदुओं पर चर्चा करके उन्हें क्रियान्वयन करना था। महामंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि घर-घर हो धोवन पानी श्;12 व्रत का पालन का नियम .कंठस्थ प्रतिक्रमण ,व महावीराष्टक स्तोत्र याद करना ,आदि विषयों पर तथा जीव दया ,गो सेवा आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

कोषाध्यक्ष इंदिरा डांगी ने बताया कि प्रतिदिन आयबिल करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी बहनों को अलग-अलग गतिविधियों की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर सुशीला दुग्गड ,मंजू पीपाड़ा ,किरण सेठी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। रजनी डोसी ने बताया कि दीपावली के दो-तीन दिन बाद महावीराष्टक स्तोत्र का सवा लाख बार जाप करने का लक्ष्य प्रियदर्शन म.सा. ने दिया वह हमें पूर्ण करना है।

इस अवसर पर अरुणा पोखरना नीलम सेठी नीलू पानगडिया, कांता साँखला लक्ष्मी देवी पोखरणा, चंचल कोठारी ,चंचल रांका ,नीलम नाहर संगीता पानगड़िया ,शीतल डांगी, रेखा डांगी, सविता बाबेल ,सरिता सिंघवी, कांता चौधरी, ज्योति पोखरणा, चंदा सुराणा, शांताबाई रश्मि सांखला, नीलू खटोड़, मेना लोढ़ा, अर्पिता खमेसरा, सुनीता जामड, सरोज बाफना, रचना पोखरणा, चंदना भंडारी ,शालिनी पोखरणा ,अंजू भंडारी ,सीमा पानगड़िया, सरिता पोखरणा, मधु सुराणा, मंजू जामड, जतन देवी लोढ़ा आदि उपस्थित थी।

Next Story