भीलवाड़ा में न्यायिक अधिकारियों की वर्ष 2025 की पहली सेमिनार सम्पन्न

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की पहली सेमिनार रविवार को नगर निगम सभागार, भीलवाड़ा में आयोजित हुई। इसमें भीलवाड़ा व बूंदी न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति अनूप कुमार ढांड, न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय ने की। इस अवसर पर अभय जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा और अजय शुक्ला, जिला एवं सेशन न्यायाधीश बूंदी सहित सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
सेमिनार में पराक्रम्य लिखत अधिनियम 1881 के तहत त्वरित निस्तारण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, रिमांड, बेल, कोर्ट फीस एक्ट, दस्तावेजों के प्रस्तुतिकरण और निषेधाज्ञा जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। न्यायमूर्ति ढांड ने इन बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने मेडिएशन फॉर नेशन अभियान और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 सितम्बर 2025) की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
