भीलवाड़ा में पहला सेवंती महोत्सव, पुष्प प्रदर्शनी और कार्यशाला ने खींचा ध्यान

भीलवाड़ा में पहला सेवंती महोत्सव, पुष्प प्रदर्शनी और कार्यशाला ने खींचा ध्यान
X

भीलवाड़ा जिले का पहला सेवंती गुलदाउदी महोत्सव आरसीएम वर्ल्ड में आयोजित किया गया। रीको और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विभाग, दो राजकीय महाविद्यालयों और शिक्षा विभाग की तकनीकी सहभागिता रही। आयोजन में बाईस से अधिक किस्मों के पंद्रह सौ से ज्यादा पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिन्हें लोगों ने उत्साह से देखा और फोटोग्राफी की।

जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेशचंद्र नवहाल ने बताया कि इस मौसम में गुलदाउदी पौधों पर इतनी बहार है कि पत्तियां तक दिखाई नहीं देतीं। प्रदर्शनी के बाद आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता सुनील चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि संजय कुमार नैनावटी और दीपक धनेतवाल रहे। वनस्पति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ बी एल जागेटिया ने गुलदाउदी का वनस्पतिक महत्व, विश्व के रोचक पुष्प तथ्यों और परागण से लेकर जैव विविधता संरक्षण तक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा पुष्प रेफ्लेसिया अर्नाल्डाई है और सबसे छोटा आवृतबीजी पादप वोल्फिया ग्लोबोसा है।

कार्यक्रम में प्लांट लवर सोसाइटी, आरसीएम समूह के अधिकारी, संस्थान प्रतिनिधि और विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के पांच सौ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे। आयोजन में प्रकृति प्रेम, पुष्पों के आर्थिक मूल्य और पर्यावरणीय संतुलन पर विशेष जोर दिया गया।

Next Story