पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का सम्पन्न:

पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का सम्पन्न:
X

भीलवाड़ा |बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र आर्जिया पर चल रहे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डा ललित छाता ने बताया कि आत्मा चित्तौड़गढ़ प्रायोजित पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में चित्तौड़गढ़ जिले की विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्र से करीब 30किसानों को उद्यानिकी पशु पालन कृषि की नवीनतम जानकारी प्रदान की।साथ ही भीलवाड़ा डेयरी कृषि विज्ञान केंद्र सुवाना कृषि महाविद्यालय का भ्रमण करा वहा संचालित योजनाओं एवम फल एवम बगीचों की तकनीकी जानकारी प्रदान करने के अलावा कृषि विभाग भीलवाड़ा उद्यान विभाग आत्मा भीलवाड़ा के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा किसानो के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मुख्य वैज्ञानिक डा ललित छाता डा के सी नागर डा सुचित्रा दाधीच डा सी एम यादव डा एल एल पंवार डा शंकर सिंह राठौड़ मीना चौधरी डा जे के बाल्यान डा क्यू जी कुरेशी सहित सुनीता मीना निशु बैरवा अंकित मीना आदि का सहयोग सराहनीय रहा । पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन से पूर्व किसानो की मूल्यांकन परीक्षा ली गई जिसमे प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थानों पर रहे किसानो को पुरुष्कार दिए गए। समापन दिवस पर भीलवाड़ा कृषि खंड के अतिरिक्त निदेशक इंद्र सिंह संचेती ने किसानो को पुरुष्कार एवम प्रमाणपत्र वितरित किए।

Tags

Next Story