पाँच दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण 23 जून से

पाँच दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण 23 जून से
X

भीलवाड़ा |कृषि विज्ञान केन्द्र गाँधीनगर, भीलवाड़ा पर राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबन्धन अकादमी, हैदराबाद द्वारा प्रायोजित पाँच दिवसीय कौशल प्रशिक्षण 23 जून से स्थानीय फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर उद्यमिता विकास विषय पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति की 30 महिलाएँ जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, भाग ले सकेगी। इच्छुक महिलाएँ अपना निःशुल्क पंजीयन 22 जून 2025 तक कृषि विज्ञान केन्द्र, गाँधीनगर भीलवाड़ा पर निर्धारित प्रारूप में करावें। पंजीयन के लिए प्रशिक्षणार्थी की जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति साथ लेकर आवें। चयन का आधार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

Tags

Next Story