तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन भी हुए रोमांचक 5 मुकाबले

तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन भी हुए रोमांचक 5 मुकाबले
X

भीलवाड़ा : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित “सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025” के अंतर्गत सीए सदस्यों हेतु तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंचवटी स्थित एल2सी स्थित बॉक्स क्रिकेट खेल मैदान में हुआ |

शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रति 8-8 ओवर के 5 रोमांचक मुकाबले खेले जा गए हैं, जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साह और खेल भावना के साथ भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक सीए नरेश जागेटिया ने बताया कि दूसरे दिन का प्रथम मैच सीए इनविजिबल बनाम टीम फ़ैब्युलस चार्टर्ड के मध्य खेला गया जिसमें टीम सीए इनविजिबल ने 8 ओवर में 7 विकेट खो कर 79 रन बनाये जिसे चेज करते हुए टीम फ़ैब्युलस चार्टर्ड ने 5.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिए एवं 8 विकेट से जीत हासिल करी | दूसरा मैच टीम चार्टर्ड चैंपियंस बनाम टीम सीए हन्टर्स के मध्य खेला गया जिसमें टीम सीए हन्टर्स ने 4 विकेट से जीत हासिल करी |

कार्यक्रम के समन्वयक सीए नवीन वागरेचा एवं नवनीत तोतला ने बताया कि दुसरे दिन का तीसरा मैच टीम सीए अवतार बनाम टीम एच के मध्य खेला गया जिसमें टीम सीए अवतार 7.2 ओवर में आल आउट होकर 63 रन का लक्ष्य दिया जिसे चेज करते हुए टीम एच ने 3.3 ओवर में ही पूरा कर लिए एवं 9 विकेट से जीत हासिल करी | द्वितीय दिवस का चौथा मैच टीम टर्फ टाइटन्स बनाम टीम श्रीराम क्लब के मध्य खेला गया जिसमे टीम टर्फ टाइटन्स ने 21 रन से जीत हासिल करी |

कार्यक्रम के समन्वयक सीए भंवर माली एवं मोहित लड्ढा ने बताया कि दुधिया रौशनी में खेला गया अंतिम मैच टीम फ़ैब्युलस चार्टर्ड टीम 7 टीम एच के मध्य खेला गया जिसमे टीम एच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 126 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसे चेज करते हुए टीम फ़ैब्युलस चार्टर्ड 8 ओवर में 112 रन हि बना पाई एवं टीम एच ने 13 रन से जीत हासिल करी | साथ हि बताया कि 4 मैच एवं सेमिफाइनल एवं फाइनल मैच 29 जून रविवार को खेले जायेंगे |

Tags

Next Story