शिक्षक दिवस पर सवाईपुर विद्यालय के पांच शिक्षक जिला स्तर पर सम्मानित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्वांचल जन चेतना समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्य प्रकाश भारद्वाज व रेखा शर्मा को सम्मानित किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय संगठन की शाखा जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं भारतीय जैन संगठन भीलवाड़ा के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पदमा सुखवाल, दीपिका वैष्णव व संजू सोमाणी को सम्मानित किया गया । इन सभी शिक्षको के सम्मान ने विद्यालय एवं सवाईपुर को गौरवान्वित किया है । इन सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विद्यालय की प्रिंसिपल डाॅ. प्रतिष्ठा ठाकुर तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
प्रिंसिपल डाॅ.ठाकुर की सकारात्मक सोच
सम्मानित शिक्षकों ने बताया कि सवाईपुर विद्यालय में यह पहला अवसर है कि विद्यालय की प्रिंसिपल डाॅ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने शिक्षकों के हितों के साथ-साथ उनको उनके कार्य का सम्मान मिले ऐसी सोच रखी और सम्मान के लिए प्रयास ही नहीं किया वरन् उसे क्रियान्वित भी किया । विदित है की इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के ही प्रयोगशाला सहायक मनीष शर्मा जिला मुख्यालय पर एवं विद्यालय की व्याख्याता शारदा सुखवाल और शारीरिक शिक्षक अशोक पोरवाल को कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर आयोजित समारोह में सम्मानित हो चुके हैं ।।
इस सत्र मे 8 शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए सम्मानित
इस तरह इस नए सत्र के प्रारंभ में ही सवाईपुर स्कूल के 8 शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने श्रेष्ठ कार्य शैली के कारण सम्मानित हो चुके हैं, यह सवाईपुर विद्यालय एवं सवाईपुर गांव के लिए गौरव का विषय है ।।
