क्वालिटी सूटिंग्स में मिली खामियां, गुवारड़ी में वायु प्रदूषण जांच के लिए लगाया इंस्ट्रूमेंट

भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़ रोड पर गुवारड़ी के पास स्थित €क्वालिटी सूटिंग्स प्रा.लि. के नाम से चलाई जा रही टायर बेस्ड ऑइल फै€ट्री के निरीक्षण में कई खामियां मिली हैं। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। फै€ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस का प्रभाव गुवारड़ी गांव में कितना हो रहा है, इसकी जांच के लिए गांव में इंस्ट्रमेंट लगाया है। इससे 24 घंटे तक प्रवेशीय वायु गुणवत्ता जांची जाएगी। मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल ने बताया कि गुवारड़ी के ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी कृतिका सोमावत व कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता कन्हैया लाल कुमावत की टीम को निरीक्षण के लिए भेजा गया। टीम ने जांच में पाया कि ईटीपी ऑपरेशनल नहीं था। फै€ट्री प्रबंधन को ईटीपी संचालन के निर्देश दिए गए हैं। ऑर्डर कंट्रोल सिस्टम लगा था, पर चालू नहीं मिला। चिमनी की जांच करने की सुविधा भी

नहीं थी। फै€क्ट्री संचालन के दौरान विभिन्न समय पर प्रवेशीय वायु गुणवत्ता की जांच करा रहे हैं। फै€क्ट्री में इंस्ट्रमेंट लगाकर 24 घंटे तक मॉनिटर किया। गुवारड़ी के ग्रामीणों के बताए अनुसार गांव में एक मकान पर भी इंस्ट्रमेंट लगाया है। 24 घंटे मॉनिटर के बाद पता चलेगा कि फै€ट्री द्वारा छोड़ी जा रहे धुएं का कितना असर किस-किस समय गांव में हो रहा है। इसका रिजल्ट आने के बाद एनालिसिस किया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी धनेतवाल ने बताया कि फै€क्ट्री की निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। प्रवेशीय वायु गुणवत्ता जांच

परिणाम आने के बाद उसकी एनालिसिस रिपोर्ट भी मुख्यालय भेजेंगे। फै€क्ट्री पर आगे की कार्रवाई मुख्यालय से ही की जाएगी।

Next Story