ओझागर महादेव में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय में उमडा श्रद्धालुओं सैलाब

ओझागर महादेव में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय में उमडा श्रद्धालुओं सैलाब
X

गुरला सत्यनारायण सेन |गुरलां। गुरलां क्षेत्र के ओझागर महादेव मंदिर पर सावन महीने के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। प्रमुख तीर्थ शिवालयों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। सुबह से ही प्रमुख तीर्थ हरनी महादेव, तिलस्वां महादेव के साथ ही जिले के गुरलाॅ क्षेत्र के शिवालयों व ओझागर महादेव में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना करते हुए बाबा भोले का जलाभिषेक किया।

यहां उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही बरसात होने व कभी बरसात रुक रुक आ रही है जिसमें श्रद्धालु महादेव के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं मंदिर के सामने ही सेन समाज की सराय में श्रद्धालु बरसात में रुकने की व्यवस्था है

भगवान शिव को समर्पित सावन मास के पवित्र महीने का आज तीसरे सावन सोमवार के दिन शिव भक्तों की गुरलां के शिवालयों में सुबह से भीड़ लगनी शुरू हो गई. ओझागर महादेव के महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है. यह मंदिर क्षेत्र का सबसे प्राचीन और चमत्कारी मंदिर है, जहां पूरे साल भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिलती है और सावन में यह आस्था और भी बढ़ जाती है. ओझागर महादेव मंदिर बड़ी बड़ी चट्टानों की गोद में शिवाय बना हुआ चट्टानों से प्राकृतिक दृश्य अपनी और आकर्षित करता है श्रद्धालुओं को। सावन माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. जिले भर के शिवालयों में 'हर-हर महादेव' के जयकारे गूंज रहे हैं. सावन माह के दौरान भक्त अभिषेक कर जल, दूध, बिल्व पत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री से भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

आज तीसरे सोमवार को सुबह से ही ओझागर महादेव मंदिर में भक्त सुबह से ही आने लग गए. मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि भगवान के दर्शन करने में कोई समस्या न हो पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है और महादेव को जल चढ़ाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गईं

Tags

Next Story