अमावस्या पर उमड़ा सिंगोली श्याम चारभुजा मंदिर पर श्रृद्धा का सेलाब

X
आकोला ( रमेश चंद्र डाड)क्षैत्र के प्राचीन ख्यातनाम धार्मिक आस्था स्थल सिगोली श्याम चारभुजा नाथ मंदिर पर आज बुधवार को अमावस्या तिथि पर आस्थावान भक्त महिलाओं एवं पुरुषों का सेलाब चारभुजा नाथ के दर्शनों के लिए उमड़ा।
मंदिर प्रबंधन कर्मचारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भवानी शंकर एवं सेवा संस्थान के कर्मचारियों ने भीड़ को नियंत्रित कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखा तथा दर्शानार्थियों ने भगवान चारभुजानाथ नाथ का दर्शन लाभ लिया। प्रातः 7 बजे से ही दर्शनार्थियों की रेलमपेल शुरू हो गयी।जो दिनभर चलती रही।
Next Story