सहधार्मिक सेवा से "घर से उड़ान": नारी आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

सहधार्मिक सेवा से घर से उड़ान: नारी आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम
X

भीलवाड़ा,प्रहलाद तेली । भीलवाड़ा चेप्टर लेडीज विंग द्वारा सहधार्मिक सेवा के माध्यम से नारी आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने के लक्ष्य से विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम " घर से उड़ान" का आयोजन किया गया।

लेडिज प्रोजेक्ट के वर्तिकल्स उड़ान बी2बी (नाश्ता गली) के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन 10 जनवरी शनिवार को चौधरी–डांगी जीतो हाउस परिसर में किया गया। जीतो लेडिज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी सफल महिला उद्यमियों का तथा पधारी सभी विंग सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को संक्षिप्त मे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि महिलाओं को घरेलू स्तर पर उपलब्ध कौशलों के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु प्रेरित करना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ही इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को न्यूनतम निवेश में व्यवसाय शुरू करने, व्यवसाय योजना, मूल्य निर्धारण, लाभ प्रबंधन, ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। लेडीज विंग की मुख्य सचिव अर्चना पाटोदी द्वारा सभी सफल महिला उद्यमियों की जानकारी के साथ उन्होने व्यवसायिक नवाचार एवं उन्नयन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित महिलाओं को प्रेरणा एवं आत्मविश्वास प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को डिजिटल टूल्स, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के उपयोग के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। इस आयोजन के माध्यम से महिला सदस्यों के बीच आपसी सहयोग, नेटवर्किंग मजबूत करने और नए व्यावसायिक अवसरों के लिए प्रोत्साहन मिला। इस कार्यक्रम मे महिला उद्यमियों द्वारा विभिन्न तरह की स्टॉल्स के माध्यम से भी अपने कार्य कौशल का प्रदर्शन किया गया। इन स्टॉल के रूप में प्रिया डूंगरवाल की बैलेंस्ड बाइट्स, पूनम जैन (किट,खाखरे ), भव्या कांकरिया का कनिंग -केक्स एवं कुकीज़, पायल मेहंदी आर्ट, हस्तनिर्मित राखी एवं आर्ट क्रॉफ्ट, होम डेकोरेशन,गिर नेचुरल , मोनिका मारू का मेड़तिया स्वीट फ़ूड आइटम डॉली जैन का अर्री क्रिएक्शन सिद्धि बाबेल का सिद्धि क्रिएशन आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। महिला उद्यमियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जीतो लेडीज़ विंग का यह प्रयास नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम की पहल है। इस अवसर पर जीतो लेडिज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल, लेडिज विंग मुख्य सचिव अर्चना पाटोदी, इवैंट कन्वीनर सुमन लोढ़ा, को -कन्वीनर लाड मेहता, अनुराधा चौधरी, सुमन दुग्गड़ , अमिता बाबेल , सपना तातेड़, रजनी सिंघवी, वनिता बाबेल, मनीषा खजांची, रश्मि लोढ़ा,मनीषा मेहता, मोनिका रांका, वाइब्स क्लब की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ,पलक जैन ,प्रिया जैन, प्रीति सुराणा , अनीता जैन, पूनम जैन, साक्षी जैन, पिंकी हिरणिया, किरण सेठी, शिल्पा गुरनानी, वनिता भाणावत, सिद्धि बाबेल, सुरुचि कोठारी, प्रियंका चौधरी, ज्योति आर्य, दीपा गुप्ता , भाव्या कांकरिया, सुमिता कांकरिया, ममता मारू, रिया लोढ़ा, निकिता चौधरी, ध्रुव गोखरू, चरत गोखरू आदि सदस्य उपस्थित रही।

Tags

Next Story