गुरुनानक देव की शिक्षाओं पर चलकर जीवन में सत्य और सेवा अपनाएं - विधायक कोठारी

भीलवाड़ा| शहर विधायक अशोक कोठारी ने आज आमजन से आह्वान किया कि वे गुरुनानक देव द्वारा बताए मार्ग पर चलकर सत्य और सेवा को जीवन में आत्मसात करें।
विधायक कोठारी बुधवार सवेरे सिंधुनगर स्थित गुरुद्वारा प्रांगण में गुरुनानक देव के 556 वें प्रकाश पर्व पर माथाटेक आशीर्वाद प्राप्त कर कीर्तन व संगत में धर्म लाभ लेने के बाद उपस्थित जनसमुदाय से बात कर रहे थे।
उन्होंने उपस्थित सिख समुदाय को प्रकाश पर्व की भावों के साथ बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरुनानक देव ने अपने जीवन में सत्संग और सेवा के मूल्यों को महत्व दिया।
उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव ने 14 वर्षों तक संपूर्ण भारत में 28 हजार किलोमीटर की यात्रा कर जन-जन तक मानवता का संदेश दिया।
विधायक कोठारी ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने बताया कि हमारा जीवन सुंदर और श्रेष्ठ हो, और हम हमेशा सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलें। हमारे भीतर प्रेम, करुणा और मित्रता के भाव होने चाहिए।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सत्य और ईमानदारी से उपार्जित धन का कुछ अंश प्रभु सेवा में लगाना चाहिए, क्योंकि सेवा ही मनुष्य को परमात्मा से मिलाती है।
