भीलवाड़ा में शहरी सेवा शिविर 2025 के फॉलोअप कैम्प 3 नवंबर से

भीलवाड़ा में शहरी सेवा शिविर 2025 के फॉलोअप कैम्प 3  नवंबर से
X


भीलवाड़ा . राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में शहरी सेवा शिविर 2025 के फॉलोअप कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत भीलवाड़ा सहित सभी नगर निगम, परिषद, पालिका और प्राधिकरण क्षेत्रों में ये फॉलोअप कैम्प 3 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

शहरी सेवा शिविर 2025 की शुरुआत 17 सितंबर को हुई थी और यह 17 अक्टूबर तक चला। इस एक महीने की अवधि में नागरिकों से बड़ी संख्या में आवेदन और प्रकरण प्राप्त हुए थे। अब सरकार ने उन लंबित मामलों के निस्तारण के लिए यह फॉलोअप चरण शुरू करने का निर्णय लिया है।

फॉलोअप कैम्पों में शहरी सेवा शिविर 2025 के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों और प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। जिन मामलों में सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा।

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो चुका है, उनमें शिविर अवधि में दी गई छूट या शिथिलता के अनुरूप राशि जमा की जाएगी। वहीं जिन प्रकरणों में मांग पत्र अभी तक जारी नहीं हुआ है, उन्हें फॉलोअप शिविर के दौरान तैयार कर जारी किया जाएगा, ताकि नागरिक शिविर की अवधि में ही छूट का लाभ लेकर भुगतान कर सकें।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि फॉलोअप शिविर की अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार की छूट या शिथिलता का लाभ देय नहीं होगा।

भीलवाड़ा नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपने सभी लंबित प्रकरणों और दस्तावेजों के साथ फॉलोअप शिविर में उपस्थित होकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं, ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Next Story