फॉलोअप कैम्पस 3 नवंबर से

भीलवाड़ा, । राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में “शहरी सेवा शिविर-2025“ के फोलोअप कैम्पस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है। यह फोलोअप कैम्पस 03 नवंबर से 07 नवंबर तक आयोजित किये जायेंगे। “शहरी सेवा शिविर-2025“ 17 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ किया गया था जो 17 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गया है।

सभी शहरी निकायों (प्राधिकरण/न्यास/निगम/परिषद/पालिका) में “शहरी सेवा शिविर-2025“ के अन्तर्गत समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ प्राप्त आवेदनों/प्रकरणों का निस्तारण शहरी क्षेत्रों में फोलोअप कैम्पस शिविर के दौरान किया जायेगा।

फोलोअप कैम्पस शिविर में जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो गया है, उन प्रकरणों में शिविर अवधि में प्रदत्त छूट/शिथिलता के अनुरूप राशि जमा कि जायेगी तथा जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी नही हुआ है उन प्रकरणों में शिविर अवधि में प्रदत्त छूट/शिथिलता के अनुरूप मांग पत्र जारी किया जावे एवं फोलोअप शिविर में राशि जमा कर प्रकरण निस्तारित किया जायेगा। फोलोअप शिविर के पश्चात किसी प्रकार की छूटे देय नहीं होगी।

Tags

Next Story