तकनीकी दिक्कत के बाद पायलट ने बीईटी हेलीपैड पर उतारा — सभी जवान सुरक्षित

झुंझुनूं
झुंझुनूं जिले में गुरुवार शाम भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर में मौजूद जवान जयपुर की ओर जा रहे थे। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने समय रहते सुरक्षित निर्णय लिया और घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। हेलिकॉप्टर में सवार सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना शाम करीब 6 बजे की है। हेलिकॉप्टर पिलानी क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा था, तभी सिस्टम में तकनीकी दिक्कत सामने आई। स्थिति को समझते हुए पायलट ने नजदीकी बीईटी (बिरला एजुकेशन ट्रस्ट) के हेलीपैड को सुरक्षित माना और वहीं लैंडिंग का निर्णय लिया। सेना के सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत हेलिकॉप्टर को सावधानीपूर्वक उतारा गया, जिससे एक संभावित हादसा टल गया।
सेना की तकनीकी टीम द्वारा हेलिकॉप्टर की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन सेना के जवानों ने सभी को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए।
