खबर का असर, कालाबाजारी पर सख्ती, 300 बैग वितरण, 270 रुपये में यूरिया मिलने से किसानों को राहत

खबर का असर, कालाबाजारी पर सख्ती, 300 बैग वितरण, 270 रुपये में यूरिया मिलने से किसानों को राहत
X


लाडपुरा शिव लाल जांगिड़ | हलचल की खबर का असर, लाडपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए, लाडपुरा शिव लाल जांगिड़, संवाददाता ने बताया कि यूरिया केवल 266.50 प्रति बोरी की निर्धारित दर पर ही बेचा जाए।

कतार में भूखे-प्यासे किसान,

खाद की जानकारी लगते ही मंगलवार सुबह से ही महिलाएं और किसान समिति के बाहर पहुंच गए थे। सुबह 11 बजे कृषि पर्यवेक्षक रामेश्वर गुर्जर की निगरानी में वितरण शुरू हुआ। समिति ने किसानों के जन आधार से वितरण किया। लाडपुरा निवासी हनुमान गुर्जर ने बताया कि समिति ने खाताधारक किसानों के बजाय केवल जन आधार से वितरण किया, जिससे पुराने सदस्य किसानों में भारी आक्रोश है।

समिति से हुए 300 बैग वितरित

भीलवाड़ा हलचल में खबर प्रकाशित और प्रशासन की सख्ती के बाद वितरण व्यवस्था में तेजी आई। जानकारी के अनुसार, लाडपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति से मंगलवार को 300 बैग यूरिया का वितरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिला।

किसानों ने ली राहत की सांस

किसानों ने बताया कि 266.50 के कट्टे के साथ 134 का 'माइक्रो राजा' जबरन जोड़कर 400 लिया जा रहा था । भीलवाड़ा हलचल' में खबर छपने के बाद यूरिया उचित मूल्य पर उपलब्ध होने से किसानों में संतोष का माहौल है। एक किसान ने कहा, 'पहली बार बिना लाइन यूरिया मिला है।

Next Story