खाटू की तर्ज पर भीलवाड़ा में होगा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2026

भीलवाड़ा। रविवार को श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम में श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को खाटू श्याम जी के विश्वविख्यात लक्खी मेले की तर्ज पर अत्यंत भव्य, ऐतिहासिक और श्रद्धा से ओतप्रोत स्वरूप में मनाया जाएगा, जिससे भीलवाड़ा को फाल्गुन मास में मिनी खाटू का स्वरूप प्राप्त होगा और दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन हेतु काशीपुरी धाम पहुंचेंगे। बैठक में समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि बाबा श्याम हारे के सहारे हैं और फाल्गुन मास में उनकी महिमा और कृपा विशेष रूप से बरसती है, इसी भावना के साथ महोत्सव का शुभारंभ 22 फरवरी 2026, रविवार को प्रातः 9:15 बजे से रक्त अर्पण महोत्सव (रक्तदान शिविर) के माध्यम से किया जाएगा, ताकि बाबा की भक्ति के साथ मानव सेवा का संदेश भी समाज तक पहुंचे। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि 26 फरवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 11:15 बजे से अखंड ज्योत पाठ का आयोजन होगा तथा 27 फरवरी 2026, शुक्रवार को प्रातः 8:15 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम तक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु निशान लेकर ढोल-नगाड़ों और भजनों के साथ बाबा के जयकारे लगाते हुए शामिल होंगे, इसी दिन दोपहर 3:15 बजे से छप्पन भोग एवं भव्य कीर्तन का आयोजन होगा तथा सायं 7:15 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चंडीगढ़ से पधारे प्रसिद्ध भजन प्रवाहक मोनू दुग्गा अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने कहा कि इस अवसर पर काशीपुरी धाम को खाटू श्याम जी की तर्ज पर भव्य रूप से सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को खाटू जैसे दिव्य दर्शन और अनुभूति प्राप्त हो तथा यह महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अनुपम संगम बने।
