दांथल से गढबोर चारभुजानाथ की पद यात्रा शुरू

दांथल से गढबोर चारभुजानाथ की पद यात्रा शुरू
X

सवाईपुर (सांवर वैष्णव):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती दांथल गांव से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन के दूसरे दिन से की जाने वाली तीन दिवसीय गढ़बोर चारभुजा नाथ की पद यात्रियों का जत्था आज शुरू हुआ । इस वर्ष 27 वीं पदयात्रा आज प्रातः 9:15 से चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें 20-25 सदस्य शामिल हैं । राजसमंद जिले में स्थित गढ़बोर चारभुजा नाथ मंदिर तक तकरीबन 140 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा 3 दिन में पूर्ण होती है । आज ग्रामीणों ने पद यात्रियों के जत्थे का माला पहना कर स्वागत कर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ रवाना किया । यह पदयात्रा अध्यक्ष धनराज जाट, उपाध्यक्ष उदय लाल सुथार, सचिव धन्ना लाल जाट सहित चारभुजा कमेटी के सदस्यों के साथ रवाना हुए । इसके बाद यह पदयात्रा भीलवाड़ा, कारोई, गंगापुर, आमेट, गोमती, जिलोला होते हुए गढ़बोर चारभुजा नाथ पहुंचेगी । लखन चौधरी, संजय पोखरणा, संजय जाट आदि के ग्रामीणों ने पदयात्रा को रवाना करवाया ।।

Next Story