हमीरगढ़ में पहली बार रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का हुआ रोमांचक आयोजन

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) 'नशा मुक्त भारत' के संकल्प को लेकर भगवान बलराम पुरुष मनोरंजक रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नगरपालिका हमीरगढ़ में स्थित चाँद वाटिका में आयोजित किया गया l 8टीमों के 80 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया l खिलाड़ियों में रोमांच और जोश देखने योग्य रहा l खेल का उद्घाटन पूर्व पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार ने किया lप्रतियोगिता के आयोजक और भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी (पांसल) ने भाग लेने वाली सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजनों से टीम भावना, खेल भावना एवं आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है जो समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देती है" और युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना ही इस खेल का मुख्य उद्देश्य है l
जानकारी अनुसार यह खेल पंचायत समिति सुवाणा की 38 ग्राम पंचायतो में हो रहा है l मैदान में सभी टीमों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया मायकांत शर्मा द्वारा खेल में रेफरी की भूमिका निभा रहे है l अंतिम मुकाबला श्री राम योद्धा जय मां चामुंडा के बीच खेला गया l जबरदस्ती कीर्तन और कड़े संघर्ष के बीच श्री राम योद्धा में बाजी मारते हुए जीत हासिल की l आयोजन करता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत की विजेता टीमें पंचायत समिति सुवाणा में आयोजित महमुकाबले में शामिल होंगी जिसमें प्रथम विजेता टीम को 1 लाख, द्वितीय टीम को 51 हजार एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रूपये की नगद राशि देकर पर तो सीख पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा l इस मौके पर पीटीआई प्रकाश गुर्जर, नारायण लाल जाट, अभिषेक व्यास, प्रकाश गंगावत, मनोज कुमार छिपा, कैलाश छिपा,रामेश्वर माली सहित अन्य युवा लोग मौजूद रहे l
