गंगरार में पहली बार डाक कावड़ शिव भक्तों में दिखा उत्साह

गंगरार में पहली बार डाक कावड़ शिव भक्तों में दिखा उत्साह
X

गंगरार क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुई डाक कावड़,पवित्र सावन माह भगवान भोलेनाथ की भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं। श्री सारणेश्वर महादेव में मंदिर में भगवान का प्रतिदिन अद्भुत श्रृंगार किया जा रहा है। हाल ही में भगवान को अर्धनारीश्वर का रूप भी धराया गया प्रदोष के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को छप्पन भोग भी धराया। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रातः काल मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया से डाक कावड़ प्रारम्भ हुई। डाक कावड़ जो सारणेश्वर महादेव पहुँच कर महादेव का जलाभिषेक कर सम्पन्न हुई। इसमे शिव भक्तों व युवा साथियों ने लिया भाग। इसी दौरान मंदिर में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं महा आरती आयोजन किया गया।

Tags

Next Story